मां भगवती का विशाल जागरण एवं जवाबी कीर्तन का किया जाएगा आयोजन
हर पल निगाहें संवाददाता
हरचंदपुर, रायबरेली – बुढ़वा महादेव का चबूतरा प्रांगण में नवरात्रि के पावन पर्व पर दिनांक 12 अक्टूबर दिन शनिवार को मां भगवती का विशाल जागरण और जवाबी कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें रोशनी अनजान (लखनऊ) के साथ ही चंद्रभान निडर (बहराइच) मां के कीर्तनों की प्रस्तुति देंगे।