रेलवे विभाग में संगठन की मान्यताओं के लिए चुनाव की हुई घोषणा
हर पल निगाहें संवाददाता
डॉ अंबेडकर नगर (महू)- भारत सरकार के मुख्य उपक्रम रेलवे विभाग में संगठनों की मान्यताओं के लिए चुनाव की घोषणा कर दी गई है! जिसमें दिनांक- 4, 5 व 6 दिसंबर 2024 को चुनाव करवाए जाएंगे!चुनाव की घोषणा के बाद डॉ अंबेडकर नगर (महू)के वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के सदस्यों ने वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी, मंडल मंत्री मनोहर बारोट, सहायक मंडल मंत्री हृदेश पांडे, यातायात शाखा के सचिव हेमंत मिश्रा, पीयूष व्यास के नेतृत्व में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।
इस दौरान वेस्टर्न यूनियन मजदूर संघ सामान्य शाखा के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, यांत्रिक शाखा के सचिव मनोज मीणा ने वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ को छोड़कर वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन की सदस्यता ग्रहण की।
इसके साथ ही सुशील कुमार, अनिल निहाल, ऋषि पाल मीणा, विनोद, सोहन ठाकुर, मुकेश ग्रेवाल, मुकेश सिवारिया, राजेश कुमार शर्मा, सुमित बनोधा, विशाल सेलके, हेमंत वर्मा ,राजेश परदेसी, आदि लोगों ने वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन की सदस्यता ली! यह जानकारी शाखा सचिव दयाल सिंह बिष्ट, एवं सचिन वर्मा ने दी।