मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कन्या पूजन व कन्या भोज कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कन्या पूजन व कन्या भोज कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

हर पल निगाहें संवाददाता 

रायबरेली -मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा के मार्गदर्शन में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में विशेष कन्या पूजन एवं कन्याओं हेतु कन्या भोज का कार्यक्रम कार्यालय वन स्टॉप सेंटर रायबरेली के प्रांगण में संपन्न हुआ! जिसमें सर्वप्रथम हवन एवं उपस्थित लगभग 30 कन्याओ का विधि विधान से पूजन कर कन्या भोज का आयोजन किया गया तथा सभी कन्याओं को फल मिठाई एवं उपहार वितरित किया गया! साथ ही उपस्थित महिलाओं द्वारा भजन व कीर्तन का आयोजन भी किया गया! वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर सुश्री आस्था ज्योति ने इस अवसर पर समाज में महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने तथा समाज की मुख्य धारा से उन्हें जोड़ने हेतु सरकार की प्रतिबद्धता पर बल देते हुए जनपदवासियों से अनुरोध किया कि बालिकाओ के स्वास्थ्य और शिक्षा के महत्व को समझें, तथा बताया कि बालिकाएं समाज के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं अगर उन्हें उचित अवसर मिले तो वो भी समाज के कल्याण में मुख्य भूमिका निभा सकती हैं। 

कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय कनिष्ठ सहायक रामकरन यादव एवं सहायक लेखाकार मोनिका सिंह, किशोर न्याय बोर्ड रायबरेली की सदस्य श्रीमती मीनू श्रीवास्तव,श्रीमती प्रमिला के साथ-साथ वन स्टाफ सेंटर का समस्त स्टाफ एवं महिला आरक्षी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!