विसर्जन स्थल जाने वाले मार्गों के लिए पुलिस विभाग द्वारा दिया गया दिशा निर्देश

विसर्जन स्थल जाने वाले मार्गों के लिए पुलिस विभाग द्वारा दिया गया दिशा निर्देश

हर पल निगाहें संवाददाता
रायबरेली- नवरात्रि पर श्रद्धालुओं द्वारा आराधना और भक्ति के बाद अब विसर्जन के लिए मां की मूर्तियों को नदियों और जलाशय के लिए ले जाया जाएगा,जिसके लिए रायबरेली पुलिस के द्वारा यातायात सुचारू रहे और आमजन को परेशानी ना हो इसके लिए कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिसमें मुख्य रूप से दिनांक 12 और 13 अक्टूबर 2024 को मूर्ति विसर्जन के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों का उपयोग प्रतिबंधित किया गया है,यदि कोई ट्रैक्टर ट्रालियों का उपयोग करता हुआ पाया गया उस पर विधि द्वारा कार्यवाही की जाएगी।साथ ही कई मार्गों के लिए निर्देशित किया गया है।
1-सुल्तानपुर की ओर जाने वाले वाहन बनवारीपुर पर रोके जाएंगे।
2-मोहनगंज, जगदीशपुर और अमेठी की ओर आने वाले वाहन पावर ग्रिड अमावा पर रोके जाएंगे।
3-महराजगंज की और से आने वाले वाहन त्रिपुला चौराहा से पहले महराजगंज रोड पर रोके जाएंगे।
4- भारी वाहनों का त्रिपुला,रतापुर,सिविल लाइन बरगद चौराहा,सई नदी ओवर ब्रिज की तरफ से रायबरेली शहर में प्रवेश निषेध रहेगा।
5-लालगंज की ओर से राजघाट की तरफ आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
6- लालगंज की ओर से आने वाले भारी वाहन ढकिया चौराहा होते हुए गुरबक्शगंज की तरफ जायेंगे
7-रोडवेज की बसों/आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को परिस्थितियों के अनुसार परिवर्तित कराकर निकाला जाएगा।
पुलिस के दिशा निर्देशों के अनुसार यातायात के नियमों का पालन न करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!