ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर महिला से मारपीट की एवं जलाने का किया प्रयास
हर पल निगाहें संवाददाता
रायबरेली- हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दीपा पत्नी देवनरायण पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम- लोधन का पुरवा हरचंदपुर का विवाह लगभग 6 वर्ष पूर्व हुआ था।
लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर महिला को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।
जिसमें ससुर राम बहादुर, सास शिवपता और उसके जेठ राम प्रकाश, ओम प्रकाश के साथ ही देवर रामनराय,दीपू आये दिन दहेज मे 3 लाख रुपए नगद मोटरसाइकिल और भैंस की मांग कर रहे थे।
दिनांक 7.10.2024 को एक बार फिर इन लोगों ने महिला से दहेज लाने के लिए दबाव बनाने की कोशिश की,लेकिन महिला के असमर्थता जाहिर करने पर इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की जिस पर किसी तरह महिला ने अपनी जान बचाई,इसके बाद उसने अपनी मां को घटना की सूचना फोन पर दी दूसरे दिन महिला की मां ससुराल वालों को समझने आई जिस पर महिला की मां के साथ भी इन लोगों ने अभद्र व्यवहार किया तथा मारपीट की जिस पर महिला अपनी मां और 3 साल के बच्चे के साथ अपने मायके आ गई।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक रायबरेली को पूरी घटना की जानकारी प्रार्थना पत्र के द्वारा दी।
जिस पर पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।