मां दुर्गा का विसर्जन धूमधाम से किया जा रहा
हर पल निगाहें संवाददाता
रायबरेली -नवरात्रि मे मां की आराधना के बाद दशहरे के पावन पर्व पर जगह-जगह मां का विसर्जन धूमधाम के साथ किया जा रहा है, लोग उत्साह के साथ ढोल नगाड़ों कि ध्वनि में नाच गाकर रंग गुलाल उड़ाकर मैया के जयकारे लगाते हुए विसर्जन के लिए जा रहे हैं।