रघुबीरगंज बाजार में परंपरा अनुसार दशहरे के दूसरे दिन किया जाएगा रावण दहन
हरचंदपुर, रायबरेली -कस्बे मे वर्षों से एक परंपरा रही है कि दशहरे के दूसरे दिन रामलीला के साथ ही रावण का दहन किया जाता है जिसमें कस्बे के युवा, कस्बे वासियों के सहयोग से रामलीला कर रावण का दहन करते हैं।