सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
हर पल निगाहें संवाददाता
नगराम , लखनऊ-शुक्रवार की देर शाम नगराम निगोहा मार्ग पर स्थित इस्माइल नगर के समीप राइस मिल से निकले लोडर की चपेट में आने से मोहम्मद सलमान (22) की दर्दनाक मौत हो गई।
युवक के परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है।
थाना प्रभारी विवेक चौधरी के मुताबिक मृतक के पिता साबिर अली निवासी दुल्हापुर हुसैनाबाद ने नगराम थाना में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उसका बेटा सलमान बीते शुक्रवार शाम लगभग 7:30 बजे समेसी की तरफ से घर आ रहा था तभी इस्माइल नगर स्थित राइस मील के अंदर से धान की भूसी लादने वाला लोडर वाहन संख्या (एन एल 01 क्यूं 3693 निकल रहा था।
आरोप है कि चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगा दिया गया इसी दौरान उसका बेटा सलमान बाइक समेत ट्रक से जा टकराया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में सलमान को सीएचसी नगराम ले गए, जहां सलमान की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही सलमान ने दम तोड़ दिया । आरोप है कि राइस मिल के समीप बड़ी संख्या में वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर वाहन समेत चालक को कब्जे में ले लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।