अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के साथ आसामाजिक तत्वों ने की छेड़छाड़
हर पल निगाहें संवाददाता
राजनंदगांव( छत्तीसगढ़) मे वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा के साथ सामाजिक तत्वों के द्वारा छेड़छाड़ की गई! जिसमें उनकी तलवार को तोड़ने का प्रयास किया गया! जिससे समूचे लोधी,लोध,लोधा समाज के लोगों में गुस्सा है!साथ ही वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी एक समाज की नहीं थी!बल्कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाली वीरांगनाओं में थी! समूचा भारत वर्ष उनके बलिदान को नहीं भूल सकता! समूचे भारत वर्ष के लिए वह सम्मान का प्रतीक है!इस प्रकार की घटनाएं वीर स्वतंत्रता सेनानियों के गौरव को अपमानित करती है!इस घटना के विरोध में लोधी समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु लोधी के द्वारा इस घटना को करने वाले आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी राजनांदगांव को पत्र लिखकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की।