जिले में कई थाना प्रभारी के कार्य क्षेत्र में किया गया बदलाव
हर पल निगाहें संवाददाता
रायबरेली- एसपी के निर्देशानुसार जिले के कई थाना प्रभारी के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।
यह बदलाव कानून व्यवस्था को सुधारने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए किए गये हैं।
जिसमें मिल एरिया थाना प्रभारी संजय सिंह को लालगंज कोतवाली थाने का प्रभारी बनाया गया है, लालगंज कोतवाली प्रभारी रहे संजय कुमार को ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी और खीरों थाना प्रभारी देवेंद्र भदौरिया जिन पर एस.आई.टी की जांच चल रही उन्हें महाराजगंज थाना प्रभारी बनाया गया है।
इसी प्रकार इंस्पेक्टर बालेंद्र गौतम को महाराजगंज कोतवाली से खीरों थाना भेजा गया है,साथ ही इंस्पेक्टर अनिल सिंह को ऊंचाहार थाने से डीह थाना भेजा गया है, इंस्पेक्टर जगदीश यादव को मॉनिटरिंग सेल से महाराजगंज थाना कोतवाली भेजा गया है,इसके साथ ही इंस्पेक्टर बृजेश सिंह को गुरबक्श गंज थाने का प्रभारी बनाया गया है।
फर्जी लूट कांड का पर्दाफाश करने वाले गदागंज थाना प्रभारी राकेश चंद्र को मॉनिटरिंग सेल भेजा गया है।साथ ही इंस्पेक्टर पंकज त्यागी को गदागंज थाना प्रभारी बनाया गया है,इसी तरह हरचंदपुर थाने में बदलाव किया गया है,यहां इंस्पेक्टर संतोष सिंह को अपराध शाखा से हरचंदपुर थाना प्रभारी बनाया गया है,हरचंदपुर में पदस्थ रही उपनिरीक्षक बबीता पटेल को भदोखर थाना प्रभारी बनाया गया है, महिला थाना प्रभारी पुष्पा देवी को शहर कोतवाली भेजा गया है,इसके साथ ही उपनिरीक्षक किरण भास्कर को थाना प्रभारी बनाया गया, आइजीआरएस प्रभारी इंस्पेक्टर जावेद अख्तर डायल 112 का प्रभार दिया गया है।