महिला के गले पर चाकू रखकर नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की घटना को दिया अंजाम
हर पल निगाहें संवाददाता
नगराम,लखनऊ-कस्बा के लोध पुरवा में मंगलवार रात बदमाशों ने पेड़ के सहारे छत से घुसे घर में घर के कमरे में बेटे के साथ महिला सो रही थी जिसकी गर्दन पर बदमाशों ने चाकू रखकर नकाबपोश बदमाशों ने शोर मचाने पर बेटे की हत्या करने की दी धमकी फिर अलमारी में रखें जेवर और रुपए लूटकर फरार हो गए सूचना पर पहुंची नगराम पुलिस ने छानबीन के साथ चोरी का मुकदमा दर्ज किया नगराम कस्बा के लोध पुरवा निवासी रामप्रसाद के मुताबिक मंगलवार रात कमरे में बहु रोशनी अपने बेटे आयांश के साथ सो रही थी रात लगभग दो बजे नकाबपोश बदमाश प्रवेश हुए रोशनी ने बताया की रात को खट पट की आवाज सुनी तो नींद खुल गई तभी उठते देख एक बदमाश ने गर्दन पर चाकू रख दी शोर मचाने पर बेटे को मारने की धमकी देने लगा बदमाश ने महिला को धमकाते हुए अलमारी की चाभी ले ली रोशनी के मुताबिक बदमाशों ने अलमारी में रखे जेवरात के साथ 5000 की नगदी लूटी है पीड़ित ने नकाबपोश बदमाशों को भागता देख सास ससुर को जगा कर घटना की जानकारी दी।
मंगलवार देर रात को नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलकर नगदी समेत जेवरात लेकर फरार हो गए उन्हें भागते देखा रोशनी ने बरामदे में सो रहे सास ससुर को उठाया और लूटपाट होने की घटना की जानकारी दी इस दौरान पीड़ित का पति घर पर नहीं था नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा भी चेक किया जा रहा हैं फिलहाल तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया।