फिर से बढ़ने लगा है वायु प्रदूषण, जानें किन लोगों को बरतनी चाहिए सावधानी

फिर से बढ़ने लगा है वायु प्रदूषण, जानें किन लोगों को बरतनी चाहिए सावधानी

HPN News

Delhi -दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण काफी में बढ़ गया है। इससे सांस संबंधी समस्याएं बढ़ गई हैं। जानें, किन-किन लोगों को एहतियात बरतनी चाहिए।

पिछले दिनों हम सभी नवरात्रि की पूजा के जश्न में बहुत मगन रहे। दुर्गा पूजा का अपना आनंद आया, लेकिन, दशहर वाले दिन में जब रावण दहन किया गया, उसके बाद से ही दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। वहां हर व्यक्ति के लिए खुली हवा में सांस लेना दूभर हो चुका है। यहां तक कि सामान्य और हेल्दी व्यक्ति के लिए इस हवा में सांस लेना मुश्किल लग रहा है। आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि वायु प्रदूषण की वजह से हवा में कई तरह के डस्ट पार्टिकल मिक्स हो जाते हैं, जिस वजह से एयरबोर्न डिजीज हो सकते हैं। यह बहुत आसानी से एक व्यक्ति से  दूसरे में फैल सकता है। इसलिए, बहुत जरूरी है कि इस बढ़ते प्रदूषण में दिल्ली के लोग अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!