शिक्षण संस्थान ओ0बी0सी0 छात्रवृत्ति के छात्रों का आधार सीडिंग व एन0पी0सी0आई0 से मैपिंग कराने की कार्यवाही समय से करें पूर्ण : सीडीओ
हर पल निगाहें संवाददाता
रायबरेली- मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने बताया है कि शासन द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोडकर) वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में छात्रो द्वारा आनलाइन आवेदन से लेकर वितरण तक विभिन्न प्रक्रियात्मक कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गयी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9 से 12 तक ओ0बी0सी0 के समस्त पात्र छात्र/छात्राओ को समय सारिणी में निर्धारित तिथि 20 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कराये जाने का दायित्व सम्बन्धित शिक्षण संस्थान के कक्षाध्यापक का होगा। विद्यालय में अध्ययनरत कोई भी पात्र छात्र/छात्राओं छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने से वंचित न रह जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ओ0बी0सी0 के पात्र समस्त छात्र/छात्रा को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि उपलब्ध बजट की सीमा तक आधार पेमेंट ब्रिज प्रणाली के माध्यम से छात्र के आधार सीडेड बचत खाते में सीधे अंतरित की जायेगी। छात्र को बैंक शाखा के माध्यम से अपने बैंक खाते में आधार नंबर सीडिंग व एन0पी0सी0आई0 से मैपिंग कराना अनिवार्य होगा। सम्बन्धित शिक्षण संस्थाएं आधार नंबर सीडिंग व एन0पी0सी0आई0 से मैपिंग की सूचना अपने विद्यालय के सूचना पट पर अवश्य चस्पा करें। इस कार्य में यदि किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो लीड बैंक प्रबंधक संबंधित बैंकों से उक्त समस्या का निराकरण कराये। शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य/प्राचार्य छात्रों के बैंक खातों को आधार सीडिंग व एन0पी0सी0आई0 से मैपिंग कराने की कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में छात्रवृत्ति की धनराशि छात्रों के खातों में अंतरित कराये जाने की प्रक्रिया में फेल्ड ट्रांजेक्शन न्यून रहें।