छ: दिवसीय भेड़,बकरी, सूकर पालन प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

छ: दिवसीय भेड़,बकरी, सूकर पालन प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

हर पल निगाहें संवाददाता 

रायबरेली -राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजनान्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र दरियापुर रायबरेली में जनपद स्तरीय छ: दिवसीय भेड़ बकरी सूकर पालन प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में उ०प्र० गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता द्वारा प्रतिभाग कर प्रशिक्षण ले रहे पशुपालकों को जैविक खेती-जैविक उत्पाद, घर एवं पशुवाड़ा के साथ पशुओं को खेत में ही पालने, उनके द्वारा उत्पन्न गोबर, मूत्र व अन्य खेती के अवशिष्ट पदार्थों का खेती में ही उपयोग कर किसानों / पशुपालकों की आय दोगुनी से चार गुनी करने पर जोर दिया। पशुपालकों द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में उन्नत नस्ल के गाय भैंस, भेड़, बकरी, सूकर के नर पशुबाड़ों की स्थापना कर निःशुल्क उच्च गुणवत्तायुक्त जर्म प्लाज्म के नर पशुओं को किसानों को निःशुल्क उपलब्ध कराने की योजना लागू किये जाने हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० अनिल कुमार को निर्देशित किया गया। डा० अनिल कुमार द्वारा छ: दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा रखने के साथ पशुपालकों को राष्ट्रीय पशुधन मिशन अन्तर्गत संचालित लाभार्थीपरख योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया। सुरेन्द्र पाल सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी जनपद जालौन द्वारा भेड़ बकरी पालने के महत्व, जैविक खेती एवं अत्यधिक औषधियों के प्रयोग से होनेवाले फायदे एवं नुकसान के बारे में अवगत कराया गया। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार द्वारा फॉरमर्स प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन को आगे आकर योजना का लाभ लेने तथा कृषि विभाग की अनुदान की योजनाओं से समेकित करने की जानकारी प्रदान की गयी। डा० आर०पी०एन० सिंह अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र दरियापुर द्वारा केन्द्र में जैविक खेती के प्रक्षेत्रों का समय समय पर किसानों को भ्रमण कराने, चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में दिनांक 24 व 25 अक्टूबर, 2024 को आयोजित किसान मेले में प्रतिभागिता करने आदि विषयों के साथ कृषि वैज्ञानिक आर०के० कनौजिया द्वारा एकीकृत कृषि एवं पशुपालन प्रबन्धन की तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के डा० आर०पी० दिवाकर के नेतृत्व में 04 सहायक प्राध्यापकों के दल द्वारा भी प्रतिभाग कर बकरी, भेड़ एवं सूकर पालन के सम्बन्ध में उत्कृष्ट तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे नोडल अधिकारी डा० पी०एस० निरंजन द्वारा समस्त प्रशिक्षार्थियों से प्रशिक्षण उपरान्त प्रश्नोत्तरी कार्यकम का बेहतर संचालन किया गया तथा चयनित बकरी पालकों को पुरस्कार वितरित किये गये। अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा बैंक को प्रस्तुत आवेदन पत्रों पर प्रमुखतः के साथ अन्य बैंक शाखा प्रबन्धकों के माध्यम से आपत्ति का निराकरण जल्द से जल्द किये जाने का आश्वासन दिया गया तथा भविष्य में निःशुल्क भेड़, बकरी, सूकर पालन का प्रशिक्षण दोबारा कराने के लिये आवश्यक कार्यवाही से भी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को अवगत कराया गया। अध्यक्ष उ०प्र० गो सेवा आयोग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सचिव केतकी वेलफेयर सेवा संस्थान प्रतापगढ़ एवं सूरज सिंह विसेन उपाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी रायबरेली द्वारा अध्यक्ष उ०प्र० गो सेवा आयोग को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों के साथ लगभग एक सैकडे से अधिक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!