मोबाइल शाप की दुकान से लाखों रुपये के मोबाइल चोरी
हर पल निगाहें संवाददाता
हरचंदपुर,रायबरेली-मोबाइल शॉप की दुकान की चद्दर काट कर लाखों रुपये के मोबाइल चोरी हुये,हरचंदपुर थाना क्षेत्र के महाराजगंज रोड स्थित ग्रामीण बैंकके निकट मोनू मिश्रा पुत्र विजय कुमार मिश्रा निवासी -गुनावर थाना हरचंदपुर की मोबाइल शॉप शटर में स्थित है बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान की लोहे की चद्दर काटकर चोरी की घटना को अजाम दिया दुकान मलिक मोनू मिश्रा ने बताया कि उपभोक्ताओं के लगभग 25 एंड्रॉयड फोन बने रखें हुये थे वही लगभग 35 कीपैड फोन दुकान की रैंक में लगे हये जो चोरी कर ले गये हैं पीड़ित दुकानदार ने डायल 112 को भी सूचना दी, थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है।