संदिग्ध परिस्थितियों में 20 वर्षीय युवक लापता , गुमशुदगी दर्ज
नगराम , लखनऊ-नगराम थाना क्षेत्र के हसवा मजरे दुल्हापुर हुसैनाबाद गांव का रहने वाला 20 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।
स्थानीय थान में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई गई है,शनिवार को हसवा मजरे दुल्हापुर हुसैनाबाद गांव निवासी विजय कुमार ने तहरीर में बताया कि उनका 20 वर्षीय पुत्र अजय बीते शुक्रवार की दोपहर 2 बजे घर में बिना कुछ बताएं कहीं चला गया है आज तक वापस नहीं लौटा , बताया कि उनके बेटे की मानसिक हालत ठीक नहीं है । तहरीर में युवक की बरामदगी की मांग की गई है। नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही है ।