ऊंचाहार मे व्यापारी के बेटे की अगवा करने के बाद की गई हत्या

ऊंचाहार मे व्यापारी के बेटे की अगवा करने के बाद की गई हत्या

हर पल निगाहें संवाददाता
रायबरेली – ऊंचाहार मे गत दिनों एक व्यापारी के बेटे की अगवा करने के बाद निर्मम हत्या कर दी गई,यहां के एक आभूषणों की दुकान चलाने वाले व्यापारी राकेश कौशल का पुत्र शोभित अपनी दुकान पर बैठा हुआ था।
इसी दौरान दो युवक अपने दो पहिया वाहन से आए और शोभित को अपने साथ बैठा कर ले गए,इसके कुछ समय बाद उन दोनों युवकों में से एक युवक जिसका नाम धर्मेंद्र पासी है, वह शोभित की दुकान पर वापस आया और तिजोरी खोलने का प्रयास करने लगा जिस पर शोभित के पिता व्यापारी राकेश कौशल ने आकर युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इस घटना के बाद व्यापारी राकेश कौशल ने पुलिस को अपने बेटे शोभित का अपहरण हो जाने की भी जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
लेकिन पुलिस ने इस मामले पर गंभीरता नहीं दिखाई, जिसके कारण उनके पुत्र शोभित की हत्या कर दी गई।
इस घटना के बाद व्यापारी राकेश कौशल ने पुलिस पर आरोप लगाया कि अगर पकड़े गये आरोपी धर्मेंद्र पासी से पुलिस दबाव बनाकर की जाने वाली घटना की जानकारी ले लेती तो उनके बेटे की जान बच जाती।
स्थानीय रहवासियों ने भी पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठाया है।
रहवासियों ने कहा कि अगर घटना के बाद पुलिस जिस प्रकार से कार्यवाही करती है,अगर घटना के पूर्व अपराधियों पर कार्यवाही करें शायद अपराध होना कम हो जाएं।
रायबरेली जिले में लगभग 15-20 दिनों के अंदर यह तीसरी हत्या है,इस प्रकार की घटना से पुलिस प्रशासन के साथ ही प्रदेश सरकार पर भी आरोप लगाएं जा रहे है इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने कहा के अपराधियों को पकड़कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!