राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-प्रयागराज से होकर महाराजगंज जाने वाले मार्ग के पास लग रहा कूड़े का ढेर,,,बीमारियों के साथ दुर्घटना का बना रहता है डर
हर पल निगाहें संवाददाता
हरचंदपुर,रायबरेली- राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-प्रयागराज से हरचंदपुर होकर महाराजगंज जाने वाले मार्ग के पास लोगों के द्वारा अवैध रूप से सड़क के दोनों और कूड़ा डाला जा रहा है! जिसके कारण गंदगी फैल रही है।
साथ ही गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है,इसके साथ ही सबसे बड़ी परेशानी वहां से निकलने वाले वाहन चालकों को होती है, क्योंकि सड़क के दोनों और कचरे का ऐसा ढेर लगा हुआ है, कि वाहन चालक अनियंत्रित होकर कूड़े में ही चले जाते हैं, इसी वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी होती हैं। स्थानीय प्रशासन को इस विषय पर ध्यान देकर उचित कार्यवाही करना चाहिए।साथ ही मार्ग के दोनों और इंटरलॉकिंग ईट लगवाना चाहिए।