लखनऊ-प्रयागराज के पास हरचंदपुर कस्बे में मार्ग के दोनों ओर बनाई गई अवैध दुकाने,, यातायात में बन रही बाधक
हर पल निगाहें संवाददाता
हरचंदपुर, रायबरेली – राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-प्रयागराज के पास हरचंदपुर कस्बे मे शासकीय कृषि पर फार्म हाउस की बाउंड्री तोड़कर कई लोगों ने अवैध रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग और फार्महाउस की भूमि पर सड़क के दोनों और महाराजगंज मोड तक अवैध कब्जे करके दुकाने बना ली है।
जिसके कारण आये दिन यहां पर जाम की स्थिति बनती है,साथ ही दो पहिया वाहन चालक और पैदल जाने वाले लोगों को भी परेशानी होती है,क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण बड़े भारी वाहनों का दबाव रहता है, इसके साथ ही एक और महाराजगंज रोड और दूसरी और स्टेशन के साथ ही कई गांव तक जाने वाली रोड जुड़ी हुई है!जहां पर वाहनों को मोड़ते समय इन अवैध दुकानों के कारण जाम की स्थिति बनती है,कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है।
जिला प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेकर शासकीय भूमि पर बनाई गई अवैध दुकानों को हटवाना चाहिए।