रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास को लेकर व्यापारियों ने भरी हुंकार , प्रधानमंत्री के लिए,एसडीएम को सौंपा पत्र
हर पल निगाहें ब्यूरो
ऊंचाहार,रायबरेली-नगर के रेलवे क्रॉसिंग को स्थाई रूप से बंद कर दिए जाने के कारण नगर वासियों के सामने पैदा हुई दुश्वारी को लेकर मंगलवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री के नेतृत्व में व्यापारियों ने हुंकार भरी है । व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर ओवर ब्रिज की सर्विस रोड , नाली निर्माण के साथ अंडर पास तत्काल बनाए जाने की मांग की है,ज्ञात हो कि नगर के रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बन जाने के बाद रेलवे क्रासिंग को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है, यही नहीं ओवर ब्रिज निर्माण के साथ क्रॉसिंग के दोनों ओर सर्विस रोड और जल निकासी के लिए नाली का निर्माण होना था , किंतु एनएचएआई ने न तो नाली का निर्माण किया और न ही सर्विस रोड बनाई । दूसरी ओर क्रॉसिंग स्थाई रूप से बंद कर देने से नगर वासियों की समस्या काफी बढ़ गई ।
नगर की करीब दस हजार की आबादी इससे प्रभावित हुई और करीब दो सौ दुकानदारों का व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गया ।
इस बारे में पूर्व में कई बार जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों के मध्य वार्ता हुई , जिसमें रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास बनाए जाने का आश्वासन दिया गया , किंतु इस दिशा में भी आजतक कोई पहल नहीं हुई है,
इसी बात को लेकर मंगलवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसडीएम से मिलकर प्रधानमंत्री के लिए ज्ञापन दिया गया है ।
जिसमें सर्विस रोड, नाली और अंडर पास के तत्काल निर्माण हेतु कार्रवाई की मांग की है ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से विकास श्रीवास्तव, बृजलाल गुप्ता,मोहित श्रीवास्तव , अजय यादव , सुजीत कुमार , कृष्ण कुमार गुप्ता , सुदामा तिवारी आदि मौजूद थे ।