अफसर दुकानदारों पर चुपके से रखेंगे नजर, दिवाली पर जीएसटी चोरों पर कसेगा शिकंजा
हर पल निगाहें संवाददाता
लखनऊ -राज्य कर विभाग त्योहारी सीजन में जीएसटी चोरों पर नकेल लगाने जा रहा है। यह देखा जाएगा कि व्यापारी बिलों के भुगतान पर जीएसटी काट रहे हैं या नहीं। जीएसटी के कितने बिल हैं और बिना बिल के कितने की बिक्री हुई। इसका आकलन व्यापारियों द्वारा मंगाए जाने वाले कच्चे माल के आधार पर किया जाएगा ( जीएसटी अफसर दुकानदारों पर चुपके से नजर रखेंगे।। जांच के दौरान यह ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी व्यापारी को परेशान न किया जाए। व्यापारियों को परेशान किए जाने की शिकायत पर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।देशभर में मौजूदा समय त्योहारी सीजन चल रहा है। दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज, छठ पर्व और सहालग के चलते बाजार में तेजी आई है। इलेक्ट्रानिक वस्तुओं के साथ किराना, मेवा, मिठाई, चाकलेट, कपड़े आदि की खुदरा बिक्री में तेजी आई है। थोक व्यापारियों द्वारा रोजाना लाखों या फिर करोड़ों का कारोबार किया जा रहा है। उनके द्वारा राज्यों के बाहर से लगातार माल मंगाया जा रहा है।