रायबरेली जिला कारागार में बंदियों के द्वारा निर्मित हस्तशिल्प कला की वस्तुओं के विक्रय केंद्र का किया गया उद्घाटन
हर पल निगाहें संवाददाता
रायबरेली- जिला कारागार में बंद कैदियों के द्वारा हस्तकला से निर्मित की गई वस्तुओं का विक्रय केंद्र खोला गया है! जिसका उद्घाटन कारागार अधीक्षक अमन कुमार सिंह एवं युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति के द्वारा किया गया।
इस विक्रय केंद्र को बंदी कल्याण एवं पुनर्वास सहकारी समिति रायबरेली एवं व्यापार मंडल रायबरेली के सहयोग से शुरू किया गया है।
जिला कारागार के अधीक्षक ने बताया कि कारागार में बंद कैदियों को रोजगार देने के साथ ही प्रशिक्षण देना भी है,ताकि जेल से जाने के बाद कैदियों को अपना व्यापार शुरू करने के लिए कुछ पूंजी मिल जाए।