बीएचयू में छात्रों ने किया प्रदर्शन, विरोध में कुलपति का पुतला फूंका के
वाराणसी- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अनियमितता को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।
छात्रों के एक दल ने स्वतंत्रता भवन के बाहर पहुंचकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देने का प्रयास किया लेकिन पुलिस और प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम ने उन्हें बाहर ही रोक दिया।
इसके बाद छात्रों ने शिक्षा मंत्री के नाम लिखित पत्र आईआईटी डिप्टी चीफ प्राक्टर को सौंपा। वहीं दूसरी तरफ एक छात्रों के दल ने केन्द्रीय कार्यालय के बाहर कुलपपति का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की। पीएचडी प्रवेश की नयी नियमावली से सम्बंधित अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार की सुबह परीक्षा नियंत्रक से वार्ता करने कन्ट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन ऑफिस पहुची जहां लगभग दो घण्टे तक परीक्षा नियन्ता प्रो. एन के मिश्र से छात्रो की वार्ता हुई इस दरम्यान कई बार छात्रों और परीक्षा नियन्ता के बीच बहसबाजी भी हुई।
नाराज छात्र कुलपति से मिलने केंद्रीय कार्यालय पहुचें जहां कुलपति की अनुपस्थिति से छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने केन्द्रीय कार्यालय पर ही कुलपति का पुतला फूंक दिया।
छात्रों ने आरोप लगाया कि वर्तमान कुलपति छात्र विरोधी हैं इसलिए छात्रों के पीएचडी प्रवेश की व्यवस्था को दिन प्रतिदिन और जटिल बनाया जा रहा है। जिसके बाद छात्र केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से मिलने निकले लेकिन उनको रोक दिया गया।
बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आईआईटी बीएचयू दीक्षांत समारोह के दौरान छात्रों का एक दल पहुंच गया उनके हाथ में मांग पत्र था छात्रों का कहना था कि शिक्षा मंत्री से मुलाकात करने दिया जाए लेकिन वहां मौजूद प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम और पुलिस प्रशासन के लोगों ने छात्रों को रोक दिया।
छात्रों ने अंदर जाने की जिद्दी की इसके बाद मौके पर पहुंचे बीएचयू डिप्टी चीफ प्राक्टर ने छात्रों से ज्ञापन लेकर पत्र शिक्षा मंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।