तेज रफ्तार पिकअप ने युवक को रौंदा

तेज रफ्तार पिकअप ने युवक को रौंदा

वाराणसी- वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार सड़क पर जा गिरा, सिर के बल गिरने से उसको गहरी चोट लगी और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आसपास जुटे लोगों ने घेरकर पिकअप को रोक लिया और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने वाहन और चालक को कब्जे में ले लिया। वहीं युवक की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना देकर बुलाया। मृतक के पिता की तहरीर पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सारनाथ निवासी सत्यम मौर्या सोमवार सुबह किसी काम से स्कूटी लेकर घर से निकला था। सारनाथ क्रासिंग के रास्ते जैतपुर क्षेत्र से होकर चैकाघाट की ओर आ रहा था। अलईपुर स्थित दीपक टायर हाउस के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। पिकअप इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद स्कूटी छोड़कर सत्यम उछलकर दूर जा गिरा। ऊंचाई से सड़क पर गिरने के बाद उसके सिर से लेकर सीने तक कई चोटें लग गई। हादसे में लहुलुहान युवक को लोगों ने उठाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस बूथ पर मौजूद पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और थाने को सूचना दी। जानकारी पाकर जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को बुलाया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजन शव से लिपटकर बिलखते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!