धन त्रयोदशी के पावन पर्व पर भगवान धन्वंतरि का किया गया पूजन,,,वैद्य का भी किया गया सम्मान
हर पल निगाहें संवाददाता
रायबरेली- हर वर्ष की तरह प्रमोद आयुर्वेदिक स्टोर के द्वारा धन त्रयोदशी के पावन पर्व पर भगवान धन्वंतरि जी का पूजन और अभिषेक किया गया,साथ ही कई वरिष्ठ वैद्य का सम्मान भी किया गया,यहां पर प्रमोद आयुर्वेदिक स्टोर के संचालक अतुल मिश्रा के द्वारा शाल पहना कर सम्मानित किया गया,इसके साथ ही सभी को उपहार भी भेंट किए गए।
यहां मुख्य रूप से वरिष्ठ वैद्य रवि सोनकर जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी,एस.सी. द्विवेदी पूर्व चिकित्सा अधिकारी, विनय वर्मा भूतपूर्व जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी, जी.बी. सिंह वरिष्ठ चिकित्सक, प्रेम शंकर अवस्थी, आर.के.यादव,नीरा यादव, प्रवीण राम, सच्चिदानंद त्रिपाठी, राजेंद्र कौशल, आदित्य यादव, अशोक श्रीवास्तव,जसकरन सिंह, सौरभ वर्मा, प्रेम शंकर सैनी, एल.पी. पांडेय, रामगोपाल, निशांत मिश्रा, रवि प्रताप सिंह, मनीष योग चिकित्सक तथा जनपद से भी वैधजनों की उपस्थिति रही है।