पुलिस ने चोरी के 151 मोबाइल किए बरामद,फोन पाकर लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान
हर पल निगाहें संवाददाता
लखनऊ- पूर्वी जोन की पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लोगों के खोए 151 मोबाइल बरामद किए। जिन्हें पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
पुलिस के मुताबिक बरामद मोबाइल की कीमत करीब 32 लाख रुपए है।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि पूर्वी जोन की सर्विलांस टीम ने क्षेत्र में खोए मोबाइल की ऑन लाइन मॉनीटरिंग कर रही थी।
जिसकी मदद से 131 मोबाइल बरामद हुए। जिन्हें लखनऊ से ही नहीं आसपास के जिलों से बरामद किया गया है।
वहीं 20 मोबाइल थाना गोमतीनगर की पोर्टल टीम की मदद से रिकवर हुए हैं।
बरामद मोबाइल को उनके मालिकों को एडीसीपी पूर्वी और एसीपी गोमतीनगर के हाथों से लोगों को बांटे गए। इन बरामद मोबाइल में एक मोबाइल करीब एक साल पहले गायब हुआ था।
बरामद मोबाइल की मार्केट में कीमत करीब 32 लाख रुपए बताई जा रही है।
इन मोबाइल को बरामद करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का नकद इनाम दिया गया।