दीपावली की खरीदारी में बाजारों में उमड़ी भीड़,,, देर शाम तक बाजारों में रही रौनक
हर पल निगाहें संवाददाता
हरचंदपुर,रायबरेली -दीपावली पावन पर्व पर बाजारों में लोगों ने आकर्षक मिट्टी के दिए,खिलौने,लावा बतार्सो के साथ मिठाइयां,कपड़े इलेक्ट्रिक आइटमों के साथ, जेवरों और वाहनों की खूब खरीदारी की देर शाम तक बाजारों में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ रही,आसपास के गांव के लोग भी खरीदारी के लिए बाजार आए,शाम से ही घरों में लक्ष्मी पूजन के साथ ही लोगों ने पटाखे फोड़ कर दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।