थाना प्रभारी संतोष सिंह ने निर्धन बच्चों के बीच पहुंचकर दीपोत्सव का त्यौहार मनाया,,, मिठाइयां और पटाखे दिये
गौरव कौशल
हरचंदपुर,रायबरेली – थाना प्रभारी संतोष सिंह ने निर्धन बच्चों के बीच पहुंच कर दीपोत्सव का त्यौहार मनाया।
बच्चों को मिठाइयां और रंग-बिरंगे पटाखे भी दिए साथ ही उन्होंने बच्चों को समझाया कि पढ़ाई पर ध्यान दें,जिससे उनका भविष्य उज्जवल बन सके ,इसके साथ ही श्री सिंह ने कहा कि हरचंदपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों पर उचित कार्यवाही के साथ अपराधों पर नियंत्रण, यातायात सुधार के लिए उचित प्रयास उनकी पहली प्राथमिकता होगी,इसके साथ ही गौ माता की सेवा के लिए भी गए वहां पर उन्होंने गायों को गुड़ के साथ ही मिठाइयां खिलाई और आम लोगों को गौ माता की सेवा के साथ ही उनकी रक्षा करने का संदेश भी दिया, थाना क्षेत्र के साथ ही देश-प्रदेश के सभी लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस मौके पर उपनिरीक्षक राहुल कुमार पटेल, महिला उपनिरीक्षक मोहिनी सिंह,कांस्टेबल कर्मेंद्र सिंह,मनोज चौधरी उपस्थित रहें।