रिटायर्ड फौजी ने थाना इंचार्ज के साथ सिपाहियों पर लगाया मारपीट का आरोप
हर पल निगाहें संवाददाता
रायबरेली-डलमऊ थाने कि घुरवारा मे चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिस कर्मियों के द्वारा सेना के रिटायर्ड फौजी के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की गई है।
यह बात फरियादी रिटायर्ड फौजी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताई उन्होंने कहा कि इतने वर्षों तक सेना में रहने के बाद भी कभी ऐसी पीड़ा नहीं हुई।
देश की रक्षा करने वाले एक सैनिक के साथ यदि पुलिस ऐसा व्यवहार करती है,तो आम जनता के साथ पुलिस कैसा व्यवहार करती होगी,पूर्व में भी डलमऊ थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज की कार्यशैली के ऊपर सवाल उठे थे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को ऐसी घटनाओं पर संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करना चाहिए।