सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सचिव ब्रजभूषण दूबे की मौत
अयोध्या- पटरंगा थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सचिव ब्रजभूषण दूबे की मौत हो गई हाईवे पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में आ गई इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई
हादसे की सूचना मिलने पर पर पटरंगा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया यहां डॉक्टरों ने ब्रजभूषण दूबे को मृत घोषित कर दिया जबकि उनके बेटे कृष्णा को गंभीर चोटें आई है और उनका इलाज चल रहा है सीओ आशीष निगम ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार को घटना की सूचना दी गई है
ब्रजभूषण दूबे बस्ती जिला के पैकोलिया थाना क्षेत्र स्थित सुरेखा खास गांव के निवासी थे हादसे की खबर से परिवार में शोक की लहर है