रोजगार मेला का आयोजन 12  नवम्बर को

रोजगार मेला का आयोजन 12  नवम्बर को

हर पल निगाहें संवाददाता 
रायबरेली-जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के तत्वावधान में 12 नवम्बर 2024 को रोजगार मेले का आयोजन डॉ० राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय शांति नगर, लालूमऊ खजुरगांव (सरेनी), रायबरेली में किया जाना प्रस्तावित हैं जिसमें निजी क्षेत्र की एम०आर०एफ० टायर्स (गुरुग्राम) द्वारा डिप्लोमा, आई०टी०आई०, हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक अभ्यर्थी के रिक्त पदों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी मेले में अपने साथ आई०डी० मूल शैक्षिक अभिलेख एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्मिलित हो सकते है।रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिये सर्वप्रथम अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल पर http://rojgaarsangam.up.gov.in ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण में किसी प्रकार की असुविधा होने पर जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!