दर्दनाक हादसे में रेलवे पोर्टर अमर कुमार राव की मौत
हर पल निगाहें संवाददाता
बिहार – बेगूसराय स्थित बरौनी जंक्शन पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में रेलवे पोर्टर अमर कुमार राव की मौत हो गई. घटना तब हुई जब अमर कुमार प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इस समय लखनऊ-बेगूसराय एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या: 15204) लखनऊ जंक्शन से बरौनी जंक्शन पहुंची थी. शंटिंग के दौरान अमर कुमार ट्रेन के कोचों को जोड़ने के प्रयास में थे कि तभी अचानक ट्रेन उल्टी दिशा में चलने लगी, जिससे वह दो कोचों के बीच बुरी तरह फंस गए