अमावां ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के खेलों में रसहेता की टीम रही अव्वल
हर पल निगाहें संवाददाता
रायबरेली-अमावां ब्लॉक में सोमवार को परिषदीय विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज बीईओ राही बृजलाल ने किया। खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लॉक के बच्चों ने अपना पूरा दमखम दिखाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे बीईओ राही बृजलाल ने छोटे-छोटे बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। बालपन में ही प्रतिभाओं को पहचान कर निखारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज प्रतिभाग करने वाला खिलाड़ी भले ही विजय न रहा हो, लेकिन उसने प्रतिभाग किया यही बड़ी बात रही। बच्चों की यह अभी पहली सीढ़ी है, इसमें प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में कल कोई खिलाड़ी जिला स्तर पर बेहतर करेगा और फिर राज्य और नेशनल स्तर पर भी बेहतर करके अपना नाम रोशन कर सकता है।
खेलकूद में दौड़ जूनियर में 100 मीटर में बालक और बालिका वर्ग में क्रमशः अक्षत, ऊषा प्रथम, अंशु, काजल दूसरे, अब्दुल फईम, पूजा मिश्रा तीसरे स्थान पर रही। 200 मीटर में बालक और बालिका वर्ग में क्रमशः दिनेश, ऊषा प्रथम, ओवेश अख्तर, मोहिनी दूसरे, दिव्यांश, जीतू तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर में बालक और बालिका वर्ग में क्रमशः दिनेश सिंह, काजल प्रथम, उदित, काजल दूसरे, अमित, शिफा पूजा तीसरे स्थान पर रही। 600 मीटर में बालक और बालिका वर्ग में क्रमशः आदित्य, खुशबू प्रथम, अक्षत, मोहिनी दूसरे, अल्फिया तीसरे स्थान पर रही।
प्राथमिक वर्ग में 50 मीटर में बालक और बालिका वर्ग में क्रमशः अभिषेक, शालिनी प्रथम, अमित, नेहा दूसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर में बालक और बालिका वर्ग में क्रमशः विरजेश, जैनब प्रथम, साइंस सिंह, दीपाली दूसरे स्थान पर रही। 200 मीटर में बालक और बालिका वर्ग में क्रमशः साइंस सिंह, रुचि प्रथम, अहम, प्रकाशिनी दूसरे स्थान पर रही।
400 मीटर में बालक और बालिका वर्ग में क्रमशः शिवा, शिवांशी प्रथम, अकमल, शिवांषी दूसरे स्थान पर रही।
लंबी कूद जूनियर में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः अक्षत, आदेश, रविशंकर, बालिका में उषा, काजल, प्रियांशी, ऊंची कूद बालक वर्ग में हिमांशु, आदेश सिंह, राज, बालिका में शिफा, नैंसिन बानो, राखी रही। डिस्कश थ्रो जूनियर में आकाश, अमन, राज गौतम, बालिका में महम, सोनाली, शिवानी, शार्टपुट बालक में दिनेश, राजन, अनुराग और बलिका वर्ग में ज्योति, शिवांगी, महक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
टीम गेम में उच्च प्राथमिक की बालक वर्ग में कबड्डी में मरदानपुर की प्रथम, पिंडारी कला की दूसरे, बालिका में रसहेता प्रथम और मोहब्बत नगर की टीम दूसरे रही। प्राथमिक वर्ग बालक कबड्डी में जेतुआ टप्पे प्रथम, खैरा दूसरे, बालिका वर्ग में रसहेता प्रथम, खैरा दूसरे स्थान पर रही। खो-खो बालक वर्ग प्राथमिक में खैरा प्रथम, रसहेता दूसरे, बालिका वर्ग में खैरा प्रथम, रसहेता दूसरे स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में खो-खो में बालक और बालिका वर्ग में ओनई जंगल प्रथम, दूसरे स्थान पर क्रमशः मरदानपुर और रसहेता की टीम रही।
कार्यक्रम का संचालन संकुल बल्ला नीरज कुमार और लेखाजोखा की भूमिका में लक्ष्मी सिंह, प्रतिमा सिंह और विजयकांत रहे।
इस मौके पर आरएसएम के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह, व्यायाम शिक्षक ब्रजेंद्र कुमार, राजेंद्र यादव, अमर बहादुर, प्रतिमा सिंह, जगदीश यादव, रणविजय सिंह गंगापारी, राजेंद्र गुप्ता, सन्तन सिरमौली, मनोज, अजय, अमित, राम प्रकाश अवस्थी, ओपी सिंह, घनश्याम, शिवेंद्र सिंह, पंकज सिंह, संगीता, रामभरत, रामेश्वर, सरोज, कंचन, उषा, रविकरन, अशोक यादव, वरुणेंद्र सिंह, शिवम श्रीवास्तव, संदीप वर्मा, पवन मौर्य, हरि प्रसाद, अमर सिंह, वीरेंद्र सिंह, विनोद यादव, अल्पना त्रिवेदी, प्रतिमा सहित ब्लॉक के खेल निदेशक एवं व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे।