समस्त शिक्षण संस्था पात्र छात्रों का आवेदन तत्काल ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करें: सीडीओ
हर पल निगाहें संवाददाता
रायबरेली-मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोडकर) पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9 व 10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11 व 12) में शिक्षण संस्थाओ का मास्टर डाटा जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर से सत्यापित एवं लॉक होने के उपरान्त ही शिक्षण संस्थाएं अपने यहां अध्ययनरत तथा आवेदन करने वाले छात्रो का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित कर सकेगें।मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया है कि जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं का मास्टर डाटा तत्काल ऑनलाइन सत्यापित एवं लॉक करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा फाइनल सबमिशन के सापेक्ष अत्यन्त न्यून संख्या में आवेदन अग्रसारित किये गये है। जिससे फाइनल सबमिशन करने वाले समस्त छात्रों को छात्रवृत्ति का वितरण कराया जाना संभव नहीं हो पायेगा। इसके लिए समस्त शिक्षण संस्थाओं को अपने स्तर से निर्देशित करें कि उनके यहां अध्ययनरत तथा आवेदन करने वाले पात्र छात्रों का आवेदन तत्काल ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना सुनिश्चित करेें।