फ़ाइलेरिया को लेकर सीएचओ एएनएम और आशा संगिनी को दिया गया प्रशिक्षण 

फ़ाइलेरिया को लेकर सीएचओ एएनएम और आशा संगिनी को दिया गया प्रशिक्षण 

हर पल निगाहें संवाददाता 

अमेठी-राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बहादुरपुर ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान  तथा स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) एवं पाथ के सहयोग से एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ । जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ)  एएनएम तथा आशा संगीनियों को फाइलेरिया रोग,सर्वजन दवा सेवन अभियान तथा रुग्णता प्रबंधन एवं दिव्यान्गता  उपचार (एम एम डी पी) के बारे में विस्तार से बताया गया ।

पाथ से डॉक्टर शोएब ने बताया कि फ़ाइलेरिया के बारे में क्षेत्र के लोगों को अधिक से जानकारी दें कि यह मच्छर के काटने से होने वाला रोग है जो कि लाइलाज है | इससे बचने का उपाय है मच्छर के काटने से बचना और सर्वजन दवा सेवन (आईडीए ) अभियान के तहत तीन साल तक लगातार साल में एक बार फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन करना |  आयुषमन आरोग्य मन्दिर में आने वाले लोगों को , छाया -वीएचएसएनडी सत्रों पर रोगी हितधारक मंच के माध्यम से सामुदायिक बैठक कर लोगों को  जरूर जानकारी दें कि फ़ाइलेरिया कभी भी ठीक नहीं होता है और व्यक्ति को दिव्यांग बना देता है जिससे कि उसका जीवन जीना दूभर हो जाता है | इसलिए मच्छरों से बचने के जो भी उपाय हैं वह अपनायें और फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन करें |

 डॉक्टर शोएब  ने बीमारी के प्रबन्धन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फ़ाइलेरिया लटकते हुए अंगों को प्रभावित करता है जिसके कारण उनमें सूजन आ जाती है | नियमित व्यायाम करने से सूजन को नियंत्रित किया जा सकता है | उन्होंने व्यायाम के तरीके भी बताये | 

इसके साथ ही फ़ाइलेरिया प्रभावित अंगों की नियमित साफ सफाई और देखभाल से इस बीमारी का संक्रमण बढ़ता नहीं है | किस तरह से फ़ाइलेरिया प्रभावित अंगों की साफ सफाई और रखरखाव करना चाहिए सीएचओ तरौना रंजना एमएमडी पी प्रदर्शन करके दिखाया की किस प्रकार से फाइलेरिया से प्रभावित अंग की करनी चाहिए तथा उसकी देखभाल कैसे करें |

प्रशिक्षण में  फ़ाइलेरिया के लक्षणों के बारे में भी विस्तार से बताया गया | जिला मलेरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी ने बताया कि रोगी हितधारक मंच जिसमें प्रधान,कोटेदार,आशा संगिनी, आशा बहू एवं रोगी एक साथ मिलकर  समुदाय के लोगों को जागरूक करें और रोगी स्वम से लोगों के बीच में अपनी बातों अपने रोग के दर्द के बारे में समुदाय से साझा करेंगे और रोग की गंभीरता को समझाते हुए समुदाय को संवेदित कर जागरूक जागरूक करें ताकि  2027 में फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी l

इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक अभिषेक शुक्ला, उप जिला मलेरिया अधिकारी सुशील कुमार बीसीपीएम अंबे साधना स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सीबी सिंह बीपीएम मनीष श्रीवास्तव एवं ब्लाक के समस्त एएनएम, सीएचओ,संगिनी और सीफार संस्था के सदस्य मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!