जनपद की परिषदीय खेलकूद प्रतियोगिता में हरचंदपुर रहा ओवरऑल चैम्पियन
हर पल निगाहें संवाददाता
रायबरेली-शहर के पुलिस लाइंस ग्राउण्ड में चल रही दो दिवसीय प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। ब्लॉक स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले भविष्य के बड़े खिलाड़ियों ने दो दिनों तक पुलिस लाइंस के ग्राउण्ड पर अपने को अव्वल लाने के लिए खूब पसीना बहाया।
नन्हें बच्चों के बीच हुई खेलकूद प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियनशीप हरचंदपुर के नाम रही, उपविजेता ऊंचाहार ब्लॉक रहा। एथलीट में उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में सरेनी के अंकित, बालिका वर्ग में अमावां की ऊषा, प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में राही के समीर और बालिका वर्ग में जगतपुर की रीना यादव चैम्पियन रही। समापन समोरह के मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी रहे।
शिक्षक विधायक (एमएलसी) उमेश द्विवेदी ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज खेल के माध्यम से भी सरकारी नौकरियों के रास्ते खुल रहे हैं।
नेशनल प्रतियोगिता से लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को यूपी सरकार की तरफ से नौकरी दी जा रही है।
प्रधानमंत्री जी भी खेलों के प्रति बढ़ावा दे रहे हैं। उनका नारा भी है ‘खेलेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया’।
जिले का जिक्र करते हुए कहा कि यहां से नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। भविष्य में आप सब भी इन बच्चों जैसे खिलाड़ी हो सकते हैं।
बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में जिलेस्तर पर विजेता खिलाड़ी न्याय पंचायत, ब्लॉक स्तर को जीतने के बाद यहां तक पहुंचा है।
अब यहां के विजेता खिलाड़ी आगे मंडल और प्रदेश स्तर पर नाम विद्यालय का नाम ऊंचा करेंगे।
उन्होंने प्रतियोगिता में रनर रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप लोग अगली बार पूरे दमखम के साथ में प्रतिभाग करेंगे और विक्ट्री स्टैंड पर हम आपको मेडल पहना रहे होंगे।
इस मौके नोडल अधिकारी के रूप में बीईओ सत्यप्रकाश सिंह, राजीव ओझा, जिला व्यायाम शिक्षिका रेनू शुक्ला, शिवशरण सिंह, मीनाक्षी तिवारी, मुन्नालाल साहू, अभिषेक द्विवेदी, भीम, ज्ञान, रेखा, विनोद, विजयी सिंह, दुर्गेश, विमला कुशवाहा, मालती, वंदना, संजय, पवन, संदीप, मनोज, दिलीप, मनोज, वरुणेंद्र, संजय वर्मा, दीपेश आदि लोगों ने प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराया।