देव दीपावली के अवसर पर लोगों ने पूजन सामग्री और गन्नों की खूब करी खरीदारी
हर पल निगाहें संवाददाता
हरचंदपुर, रायबरेली- कस्बे में देव दीपावली के अवसर पर लोगों ने पूजन सामग्री के साथ ही गन्नों की खूब खरीदारी की इससे बाजार में काफी रौनक रही। आस-पास के ग्रामीण अंचलों के लोग पूजा पाठ ,किराने के समान और कपड़ों के साथ ही फर्नीचर,इलेक्ट्रिक आइटम की खरीदारी करने भी आए क्योंकि शादियों के मुहूर्त भी शुरू हो गए हैं।