जिलाधिकारी ने गंगा आरती के साथ कार्तिक मेले/ डलमऊ महोत्सव का किया उद्घाटन

जिलाधिकारी ने गंगा आरती के साथ कार्तिक मेले/ डलमऊ महोत्सव का किया उद्घाटन

 हर पल निगाहें संवाददाता 

रायबरेली -कार्तिक पूर्णिमा मेला और डलमऊ महोत्सव कार्यक्रम गंगा आरती के साथ प्रारंभ हुआ।  वीआईपी घाट पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह की मौजूदगी में विशाल गंगा आरती का आयोजन किया गया। 

इसी दौरान अधिकारियों ने दीपदान कर मेले का शुभारंभ किया। 

डलमऊ महोत्सव में लखनऊ के कलाकारों द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अधिकारियों ने मेला महोत्सव में स्थित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 

मेला महोत्सव में एसडीएम प्रशासन सिद्धार्थ कुमार, एडिशनल एसपी संजीव कुमार,नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव, एसडीएम अभिषेक वर्मा, तहसीलदार उमेश चंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!