उद्यान मंत्री ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल होकर वैवाहिक जोड़े को दिया आशीर्वाद

उद्यान मंत्री ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल होकर वैवाहिक जोड़े को दिया आशीर्वाद

हर पल निगाहें संवाददाता 

रायबरेली-जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के कुशल निर्देशन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन गन्ना कांटा मैदान सातंव व मिनी स्टेडियम सलोन में सकुशल संपन्न हुआ।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मा0 उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह गन्ना कांटा मैदान में सम्म्लित रहे।

कार्यक्रम में कुल 462 जोड़ों का विवाह हुआ। 

उद्यान मंत्री ने गन्ना कांटा मैदान में सम्मिलित होकर नव वैवाहिक जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 उन्होंने नव वधुओं को निर्धारित आभूषण भी वितरित किए, उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की तरफ से मुझे इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ मैं सभी वर वधुओं और उनके परिवार जनों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।

समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि गन्ना कांटा मैदान कार्यक्रम में हरचंदपुर 34,सताव 21,खीरो 10,लालगंज 8,सरेनी 4,बछरांवा 66,शिवगढ़ 59,महराजगंज 50, न0प0 बछरांवा 3,न0प0 महाराजगंज 2,न0प0 शिवगढ़ 17 सहित कुल 274 जोड़े का विवाह हुआ।

इसी प्रकार मिनी स्टेडियम, सलोन में सलोन 39 ,नगर पालिका सलोन 7, नगर पालिका नसीराबाद 2,नगर पालिका परशदेपुर 4, छतोह 49 डीह 87 सहित कुल 188 जोड़े का विवाह संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में अपर जिला अधिकारी वित्तीय एवं राजस्व अमृता सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, एसडीएम लालगंज नवदीप शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!