निशुल्क आयुष्मान नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर मे लोगों का किया गया नेत्र परीक्षण
हर पल निगाहें संवाददाता
हरचंदपुर, रायबरेली – ग्राम पंचायत कंडौरा के पंचायत भवन में रायबरेली नेत्र चिकित्सालय के सौजन्य से निशुल्क आयुष्मान नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया।
जिसमें लोगों की आंखों के जांच की गई,इस शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान हुस्ना बानो ने किया।
जिसमें डॉ.अनुज सिंह कुशवाहा नेतृत्व में सत्यम पाल ऑप्टिमैट्रिस्ट, प्रभात जायसवाल के द्वारा नेत्र परीक्षण के साथ ही लोगों को आंखों की देखभाल के लिए जागरूक किया गया।
इसके साथ ही जिन लोगों को ऑपरेशन की जरूरत थी,उन्हें ऑपरेशन के लिए रायबरेली नेत्र चिकित्सालय पर आने के लिए कहा गया।