जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान उग्र हुई भीड़ ने पुलिस पर जबरदस्त पथराव किया
हर पल निगाहें संवाददाता
सम्भल- जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान उग्र हुई भीड़ ने पुलिस पर जबरदस्त पथराव किया। लाठीचार्ज और फायरिंग के बाद स्तिथि बेहद ही तनावपूर्ण है।
संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भारी हंगामा बवाल हुआ है। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा। उपद्रवियों पर अश्रू गैस के गोले छोड़े गए। डीएम एसपी सहित पूरे जिले के अफसर मौके पर मौजूद हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कमान संभालने के बाद कहा सीसीटीवी कैमरों से बलवाइयों की होगी पहचान , होगी कड़ी कार्यवाही। डीजीपी ने शांति बनाये रखने की अपील की। एसपी ने साफ़ किया की मस्जिद का सर्वे जारी रहेगा। इस मस्जिद के मंदिर तोड़कर बनाए जाने का दावा किया गया है।
हिंदू पक्ष की ओर से न्यायालय में जो वाद दायर किया गया है। उसमें उन्होंने हरिहर मंदिर होने का दावा किया है।
न्यायालय ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर दिया है,
मंगलवार को कोर्ट कमिश्नर ने मस्जिद पहुंचकर सर्वे भी किया था। करीब दो घंटे तक वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई थी। कोर्ट कमिश्नर 29 नवंबर को न्यायालय में रिपोर्ट पेश करेंगे।