विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों द्वारा की गयी जागरूकता गतिविधि  

विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों द्वारा की गयी जागरूकता गतिविधि  

हर पल निगाहें संवाददाता 

रायबरेली-विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर स्वयंसेवी संस्था  ट्रांसपोर्टेशन कारपोरेशन ऑफ़ इण्डिया (टी0सी0आई0)  लिमिटेड द्वारा शनिवार को गुलाब रोड स्थित संस्था कार्यालय एकता सदन पर  कला प्रतियोगिता आयोजित की गयी |

परियोजना प्रबन्धक तमन्ना अफरीन ने बताया कि एड्स  को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जनपद में कई वर्षों से परियोजना “लक्षित हस्तक्षेप” का संचालन किया जा रहा है। 

 जिसके तहत एड्स से बचाव व सुरक्षा के लिए  विद्यालयों, समुदाय, लक्षित हाई रिस्क लोगों आदि के साथ जागरूकता कार्यक्रम किये जाते हैं तथा समय-समय पर एचआइवी/एड्स की  जांच व दवा वितरण के लिए विभाग के सहयोग से शिविर आदि लगाये जाते हैं | 

इसी क्रम में एड्स विषय पर कला प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें संस्था के कार्यालय के आसपास के क्षेत्र में रहने वाले छात्र/छात्राओं सहित अन्य बच्चे भी शामिल हुए |

 इस क्षेत्र में संस्था काम कर रही है | इन्हें बच्चों को प्रतियोगिता के लिए  आवश्यक सामग्री संस्था द्वारा उपलब्ध करायी गयी। 

 प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों के नाम हैं- प्रिया, अंजली, जोया खान, कोमल सिंह, आदित्य, उमैया बानो, कृति श्रीवास्तव, माही । 

कार्यक्रम में टी0सी0आई0 फाउन्डेशन के एकाउन्ट आफिसर ओम प्रकाश गुप्ता, काउन्सलर गीता श्रीवास्तव, आउटरीच वर्कर प्रशान्त सिंह, नेहा श्रीवास्तव, पूनम वर्मा, दीपमाला श्रीवास्तव, मोनिका श्रीवास्तव के साथ ही साथ पीयर एजुकेटर भी उपस्थित रहे।

बताते चलें कि हर साल एक दिसम्बर को विश्व एड्स  दिवस किसी न किसी थीम के साथ मनाया जाता है | इस साल इस दिवस की थीम है – सही रास्ता अपनाओ, मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार |

क्या है एड्स ?

एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम ),  ह्यूमन इम्युनो डेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) की एक अवस्था है |

 यह एक ऐसा वायरस है जो कि मानव शरीर में पाया जाता है | 

यह मनुष्य की प्रतिरोधक क्षमता को धीरे-धीरे कम करता है |

 यह वंशानुगत बीमारी नहीं है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!