घर से कैश और सोने के जेवरात चोरी,मायके गई हुई विधवा महिला
हर पल निगाहें संवाददाता
नोएडा-नोएडा के दनकौर कस्बे में एक विधवा महिला के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने कैश और लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए।
घटना के वक्त पीड़ित परिवार कहीं बाहर गया हुआ था। मामले की जानकारी होने पर इस संबंध में पीड़ित पक्ष में शनिवार को कोतवाली पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत की है।
कस्बे के पीरवाला मोहल्ला निवासी कुमकुम ने कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनके पति की कुछ महीने पहले मौत हो चुकी है। कई दिन वह पहले अपने मायके रबूपुरा गई हुई थी। जिसके चलते घर पर कोई नहीं था।
पीड़ित का कहना है कि शनिवार की सुबह बाद जब वह घर पहुंची तो देखा कि उनका मकान का ताला टूटा हुआ था।
जिसके अंदर से 10 हजार रुपये का कैश और लाखों रुपये के सोने चांदी के आभूषण भी गायब थे। पीड़ित का कहना है कि चोरों ने छत के रास्ते पहुंच कर घटना को अंजाम दिया है।
पीड़ित ने मामले की जानकारी होने पर कोतवाली पहुंचकर इस संबंध में शिकायत की है। कस्बे के लोगों का कहना है कि कई महीने पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी है।
लेकिन पुलिस आज तक ऐसे गिरोह के किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिसके चलते ही ताबड़तोड़ चोरी की घटनाएं कस्बे में पिछले कई महीने में हुई है।
इस बारे में दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला की शिकायत ले ली गई है।
जिसके आधार पर मामले में जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगा।