बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड का ऑफिस पर गन्ना किसानों का हंगामा, 1033 करोड़ बकाए की मांग
हर पल निगाहें संवाददाता
लखनऊ- गन्ना किसानों का भुगतान नहीं होने से नाराज किसानों ने लखनऊ में बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड के कार्यालय का घेराव किया।
बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह ने कहा-लखीमपुर, सीतापुर और अन्य पूर्वी जिलों में अभी तक गन्ना किसानों को एक भी रुपया नहीं दिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश में बजाज की 14 शुगर मिलें हैं। इनमें पश्चिमी यूपी की चार-पांच शुगर मिलों में आंशिक भुगतान किया गया है, लेकिन लखीमपुर, सीतापुर और अन्य पूर्वी जिलों में अभी तक एक भी रुपया नहीं दिया गया। हरिनाम सिंह ने कहा प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया की बात करते हैं, लेकिन यहां किसानों को अपने हक के लिए सड़कों पर आना पड़ता है।
इसके बाद किसानों ने गन्ना ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से उतार कर कार्यालय परिसर में रख दिया। हरिनाम सिंह ने कहा 14 दिन में किसानों का बकाया 1,033 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाए, नहीं तो यहां से कोई किसान वापस नहीं जाएगा।
उन्होंने आगे कहा जिस व्यापारी की 14 शुगर मिल और पावर प्लांट हैं, उसके लिए 1,033 करोड़ रुपए बहुत छोटी रकम है। प्रशासन ने शुगर मिल का गेट खुलवा दिया है। हम अंदर बैठकर अपनी मांग रख रहे हैं। मुख्यमंत्री भी बगल में आएंगे, वह भी हमारी समस्या देखेंगे। विभूति खंड थाना क्षेत्र स्थित बजाज शुगर लिमिटेड कार्यालय के बाहर किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और अयोध्या समेत अन्य जिलों से भी किसान लखनऊ पहुंच रहे हैं।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत रखने के लिए भारी बल तैनात कर दिया है।
अधिकारी किसानों से बातचीत में लगे हुए हैं। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।