100 दिवसीय संघन टीबी खोज अभियान को लेकर सीएमओ पहुंचे अमावां इस अभियान को सफल बनाने में कोई कसर न छोड़ी जाए: डॉ नवीन चंद्रा

100 दिवसीय संघन टीबी खोज अभियान को लेकर सीएमओ पहुंचे अमावां इस अभियान को सफल बनाने में कोई कसर न छोड़ी जाए: डॉ नवीन चंद्रा


रायबरेली -अमावां रायबरेली ग्राम पंचायत 100 दिवसीय सघन टी0बी0 खोज विशेष अभियान का शुभारंभ 7 दिसंबर को शुरू हो गया है इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन चंद्रा अमावां पहुंचे और इस अभियान के बारे में पूछताछ की साथ ही साथ इस सघन अभियान को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इसी क्रम में क्षय रोगी मरीज गोद लेने की एक्टिविटी भी की गई। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनुपम सिंह के अगुवाई में पूरे जनपद में 100 दिवसीय टी0बी0 खोज अभियान चलाया जा रहा है। यह विशेष अभियान 100 दिन चलेगा इस अभियान में 60 साल के ऊपर के मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिनको शुगर और लो बी0एम0आई0 व सामूहिक रूप से रह रहे लोगों की स्क्रीन की जाएगी। इसी क्रम में अमावां के अंतर्गत संघन टी0बी0 खोज अभियान का कार्य करते कर्मचारी नजर आए। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि यह अभियान हर गांव जाकर चलाया जा रहा है इस अभियान का कहना है 60 साल से ऊपर व अन्य वल्बनरी ना छूटने पाए इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोई भी घर न छूटे हर घर से लक्षण पूछे जा रहे हैं। यदि किसी व्यक्ति मे लक्षण दिखता है तुरंत उस व्यक्ति का ट्रूनेट उसी दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा दिया जाएगा है। और उसी दिन बलगम की ट्रूनेट जांच भी कर दी जायेगी और संक्रमित पाए जाने पर तुरंत इलाज पर लाया जाएगा है। अधीक्षक डॉ रोहित कटियार ने बताया टी0बी0 बलगम जांच ट्रूनेट की जांच बिल्कुल मुफ्त है, दवा और जांच बिल्कुल मुफ्त है। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्र बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक भी घर ना छूटे हम घर घर जाकर लक्षण पता कर रहे है लक्षण पाए जाने पर बलगम कलेक्ट कर रहे हैं जब हर घर की स्क्रीनिंग करेंगे तभी लक्ष्य पूरा कर पाएंगे।इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मचारी डॉ अभिजीत सिंह, डॉ आकांक्षा, डॉ सुनील सिंह, प्रमिला, अजय, वह अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!