बाबू कल्याण सिंह के आदर्शो एवं वर्तमान सामाजिक स्थिति को लेकर राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय लखनऊ के सभागार में कार्यक्रम हुआ
सत्यदेव राजपूत
लखनऊ-बाबू कल्याण सिंह के आदर्शो एवं वर्तमान सामाजिक स्थिति को लेकर राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय लखनऊ के सभागार में कार्यक्रम हुआ।
सामाजिक चेतना एवं परिवर्तन तथा विभिन्न राजनीतिक दलो द्वारा लोधी समाज को केवल वोट बैंक के रूप में प्रयोग करने एवं पिछड़े उपेक्षित एवं असंगठित समाज को एक जुट कर समाज के विकास शिक्षा एवं सहभागिता आदि आदि विषयों को दृष्टिगत रखते हुए अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा का गठन किया गया, जिससे संगठन का संरक्षक राजवीर सिंह राजू भैया पूर्व सांसद को घोषित किया गया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सात बार से लगातार सांसद रहे महामंडलेश्वर साक्षी महराज को बनाया गया।
राष्ट्रीय समिति में महामंत्री गंगा चरण राजपूत पूर्व सांसद हमीरपुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश राजपूत सांसद फर्रुखाबाद, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता वर्मा पूर्व विधायक अतरौली, चंद्रभान सिंह पूर्व सांसद दमोह मध्य प्रदेश, कोमल सिंह जंघेल पूर्व विधायक छत्तीसगढ़, शंकर लाल लोधी लखनऊ, मंत्री घनश्याम सिंह लोधी पूर्व सांसद रामपुर, कैलाश राजपूत विधायक तिर्वा कन्नौज, वीरेंद्र सिंह लोधी विधायक मारहारा एटा, कोषाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह लोधी विधायक डिबाई बुलन्दशहर व प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह राजपूत अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, महेश नरवरिया भोपाल मध्य प्रदेश, राम सुरेश लोधी मुंबई महाराष्ट्र, प्रतीक राजपूत अहमदाबाद गुजरात, गोविंद पटेल बेमेतरा छत्तीसगढ़, रवि वर्मा गुरुग्राम हरियाणा, योगेंद्र राजपूत दिल्ली को बनाया गया।
देश एवं प्रदेश के कोने-कोने से उक्त कार्यक्रम में अपार जन सैलाब उपस्थित हुआ।