समाजसेवी ने 20 क्षय रोगियों को गोद लिया
HPN News
रायबरेली- प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद में 100 दिवसीय टीबी अभियान सात दिसम्बर से चल रहा है |
इसी क्रम में बृहस्पतिवार को समाजसेवी परेश कृपलानी ने 20 क्षय रोगियों को गोद लिया और उन्हें पोषण पोटली दी |
इस मौके पर उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ शम्स रिजवान ने बताया कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है | नियमति दवा और प्रोटीनयुक्त पौष्टिक भोजन के सेवन से यह बीमारी ठीक हो जाती है |
इसलिए ही निक्षय मित्र योजना शुरू की गयी है जिसमें व्यक्तिगत तौर पर या कोई भी संस्थान या संस्था टीबी मरीजों को गोद ले सकती है और उन्हें इलाज के दौरान प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री मुहैया कराती है |
इससे उन मरीजों फायदा होता है जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं और वह खाने पीने पर खर्च करने में असमर्थ हैं | इसके अलावा उन्हें एक सहयोग भी रहता है कि कोई उनके साथ है वह इस बीमारी से लड़ने में अकेले नहीं हैं |
निक्षय मित्र के साथ ही निक्षय पोषण योजना भी चल रही है जिसके तहत टीबी मरीज को इलाज के दौरान 1,000 रूपये की धनराशी उनके खाते में भेजी जाती है |
डा. रिजवान ने कहा कि प्रधानमंत्री के साल 2025 तक टीबी मुक्त के लक्ष्य में बहुत जयादा समय नहीं बचा है | इसलिये लोग जिस भी तरह से इसमें सहयोग कर सकते हैं करें |
निक्षय मित्र परेश कृपलानी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने टीबी मुक्त देश का जो आह्वाहन किया है | उसमें हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि सहयोग करें |
इस अवसर पर स्वास्थ्य भवन से आई तकनीकी सलाहकार रितु, डीपीसी अभय मिश्रा,, पीपीएम कोऑर्डिनेटर मनीष श्रीवास्तव, डीपीटीसी अतुल कुमार वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक के के श्रीवास्तव एसटीएसएस दिलीप सिंह एवं समस्त एनटीईपी स्टाफ उपस्थित रहा ।