रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर रायबरेली शाखा के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर दिया जाएगा धरना
हर पल निगाहें संवाददाता
रायबरेली- रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर रायबरेली शाखा के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर दिनांक 19 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से 3 तक आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
जिसमें राष्ट्रीयकृत मार्गों पर निजी बसो के संगठित अवैध और अनाधिकृत संचालन एवं इन्हीं मार्गों पर छोटी बड़ी बसों के द्वारा की जा रही अनियंत्रित डागा – मारी के साथ ही निगम की बहुमूल्य संपत्तियां इसके कारोबार को निजी हाथों में सौंपने की विभिन्न प्रस्तावित योजनाओं पर पुनर्विचार कर रोकने तथा परिवहन निगम कर्मचारियों की प्रमुख सामूहिक मांगों की समयबद्ध पूर्ति के साथ ही अन्य मांगों के निराकरण के लिए यह आंदोलन किया जाएगा।