हरचंदपुर के शोभापुर में प्राचीन बाबा ब्रह्मा देव के मंदिर पर लग रहा मेला
हर पल निगाहें संवाददाता
हरचंदपुर रायबरेली – ग्राम शोभापुर में स्थित प्राचीन ब्रह्म देव मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 दिसंबर को भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है इस मेले में आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग आते हैं और मंदिर दर्शन के साथ ही मेले का आनंद उठाते हैं इस मेले में छोटी बड़ी बहुत सी खिलौने, खाने पीने की दुकानों के साथ कई प्रकार के झूले लगाए जाते हैं।
इस मंदिर का निर्माण 2005-06 में पूर्व प्रधान लक्ष्मी सिंह पति रणजीत सिंह के द्वारा करवाया गया था,साथ ही इस मेले की शुरुआत सन 2001 में उस समय के प्रधान रहे महेश नाथ द्विवेदी के द्वारा करवाई गई थी, लोगों की आस्था का केंद्र रहे इस मंदिर के लिए पूर्व विधायक राकेश सिंह के द्वारा भी सहयोग किया गया था,इसके साथ ही मंदिर पहुंचने वाले मार्ग का निर्माण एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के प्रयासों से करवाया गया।
वर्षों से लग रहे इस मेले को आकर्षक और भव्य रूप देने के लिए वर्तमान प्रधान सावित्री सिंह के प्रतिनिधि समाजसेवी दीपू सिंह के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।
उनके द्वारा जनप्रतिनिधियों और लोगों के सहयोग से विशाल मेले का आयोजन और मंदिर पर आकर्षक साज सज्जा के साथ धार्मिक आयोजन करवाए जा रहे हैं।
यह मंदिर लगातार लोगों के लिए एक शक्ति का केंद्र बनता जा रहा है,यहां के लोगों ने बताया कि एक समय यहां पर पानी की बहुत समस्या थी तो ग्रामीणों ने एक साथ पूजा पाठ की तो कुछ समय में ही अच्छी वर्षा हुई और जल संकट से लोगों को निजात मिली एक अन्य घटना यह भी हुई की एक समय फसलों की पैदावार बहुत कम हो गई जिससे कई किसानों ने आत्महत्या की इसके बाद फिर लोगों ने धार्मिक आयोजन किया और पूजा पाठ की इसके बाद चमत्कारिक रूप से किसानों के खेतों में फसले लहराने लगी।
इस प्रकार के बहुत सारे चमत्कार बाबा ब्रह्म देव के इस मंदिर के हैं।
यहां पर हर सोमवार को बहुत दूर-दूर से लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं,25,26,27 दिसंबर को लग रहे इस मेले के लिए पार्किंग की भी सुलभ व्यवस्था की गई है,साथ ही हरचंदपुर थाने के द्वारा सुरक्षा हेतु पुलिस बल लगाया जाएगा।