एक व्यक्ति को करवाया गया धर्म परिवर्तन,,, अन्य को धर्म परिवर्तन करवाने के लिए बनाया जा रहा दबाव

एक व्यक्ति को करवाया गया धर्म परिवर्तन,,, अन्य को धर्म परिवर्तन करवाने के लिए बनाया जा रहा दबाव

हरचंदपुर, रायबरेली -थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अजमतुल्लागंज के निवासी नन्हू सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह को लगभग एक वर्ष पूर्व ईसाई मिशनरी से जुड़े कुछ लोगों ने आकर पैसों और इलाज का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया इसके बाद लगातार नन्हू से संपर्क में रहे और नन्हू से अन्य लोगों को धर्म परिवर्तन करवाने के लिए कहते रहे,यह लोग नन्हू सिंह को बार-बार यही बात कहते थे कि जितने ज्यादा लोगों को तुम अपने साथ जोड़ोगे और उनका धर्म परिवर्तन करवाते रहोगे तुम्हें उतनी सुविधा और पैसा मिलेगा इन्हीं बातों मे आकर नन्हू सिंह ने गांव के आसपास के लोगों को मिशनरी में जुड़ने के लिए उकसाता रहा और कई लोगों को धर्म परिवर्तन करवाकर जोड़ भी चुका था। लेकिन कुछ दिनों पहले ईसाई मिशनरी से कहा जाता था कि बाइबल पर हाथ रखकर दिया गया लाल रंग का तरल पदार्थ पियो जिससे परेशान होकर नन्हू सिंह का मन विचलित हो गया और उसे हिंदू धर्म में वापसी करने का ख्याल आया लेकिन मिशनरी से जुड़े कुछ लोगों को इसकी जानकारी लगी जिस पर नन्हू सिंह को डराया जाने लगा इसके बाद नन्हू सिंह ने मिजोरम के लालजेदांग पुत्र लालमैकिमा निवासी – HK-148 सेक्टर नियर M/S हंटर बेंज आईजोल मुनिसिपल काउंसिल मिजोरम लगभग 36 वर्ष व वनलालुहुमा पुत्र थुआमलियाना निवासी-नेवातिन टोला गोसाईगंज
सराय करोरा लखनऊ के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा अपराध सख्या- 04/2025 धारा-3/5 (1) विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अधनियमय की धारा में पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!